पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । असावटी रेलवे स्टेशन के निकट 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक दिव्यांग छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान फरीदाबाद के जसाना निवासी 20 वर्षीय रोशन शर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी असावटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जांच अधिकारी नवल सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई गई। मृतक के पिता आमोद शर्मा, जो मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं और फिलहाल फरीदाबाद के जसाना में रहते हैं, ने बताया कि उनका बेटा रोशन दिव्यांग था और पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में रहता था। बुधवार शाम को वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में पुलिस से सूचना मिली कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
