Haryana

फरीदाबाद : डीयू से बीएससी कर रही छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

मृतका छात्रा शीतल का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रतियोगिता परीक्षा खराब होने की वजह से बीएससी की छात्रा ने तनाव में आकर फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने कुछ समय पहले ही यूपी पुलिस की परीक्षा दी थी। मृतका के माता और पिता नगर निगम में सफाईकर्मी है। पुलिस ने मंगलवार काे शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया।

निगम में सफाईकर्मी रणबीर अपने परिवार के साथ सेक्टर-37 स्थित पार्क में बने ट्यूबवेल पर रहते हैं। उनकी पत्नी कविता भी सफाई कर्मी है। रणवीर के चार बच्चे थे। जिसमें दो बेटिया और दो बेटे शामिल है। सफाईकर्मी की तीसरे नंबर की बेटी शीतल दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी कर रही थी। इसके साथ ही वह प्रतियोगिता परीक्षा में समय-समय पर देती थी। कुछ समय पहले शीतल ने यूपी पुलिस की परीक्षा थी। उसका पेपर सही नहीं गया था। जिसकी वजह से वह काफी तनाव में थी। इस बात को उसने अपनी बहन राजकुमारी के साथ भी शेयर किया था। सोमवार दोपहर को सबसे बड़ा भाई रवि ड्यूटी पर चला गया। बहन राजकुमारी मोलड़बंद किसी काम से चली गई। घर पर रणवीर उनकी पत्नी कविता और छोटा भाई रंजीत के साथ शीतल थी। चारों ने दोपहर के समय एक साथ खाना खाया।

इसके बाद रणवीर और कविता काम पर निकल गए। छोटा भाई घर के बाहर आकर बैठ गया। करीब 25 मिनट बाद जब छोटा भाई अंदर गया तो उसने देखा कि शीतल फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। रंजीत ने मामले की जानकारी अपने माता पिता को दी। मौके पर पहुंचे माता पिता ने अपनी बेटी को लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सबसे बड़े भाई रवि के अनुसार शीतल पढऩे में काफी तेज थी। उसने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई विज्ञान से की थी। 10 जुलाई को उनकी बहन का जन्मदिन भी था। जिसके लिए वह तैयारी कर रही थी। प्रतियोगी परीक्षा के तनाव को लेकर उसने बहन से ही बाते सांझा की।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top