
नैनीताल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वर्ष 2022 में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से बीएससी उत्तीर्ण कर चुकी परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट एक छात्रा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं।
कठोर भाषा में भेजे गये इन ईमेज के साथ छात्रा ने राष्ट्रपति भवन को भी कुमाऊँ विश्वविद्यालय की शिकायत भेजी है। मामले में विवि प्रशासन ने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को पत्र लिखकर छात्रा की विशेषज्ञों से काउंसलिंग कराने और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा लगातार अंकों में सुधार की माँग कर रही थी, जबकि नियमों के अनुसार उत्तीर्ण होने के बाद अंकों में किसी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं है। इसी असंतोष के चलते कुलपति, कुलसचिव और उनके परिजनों को ईमेल भेजकर धमकाया है। बताया गया है कि पूर्व में भी छात्रा कई बार इस विषय को लेकर असंतोष जता चुकी है।
उसने विश्वविद्यालय के साथ ही राजभवन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, यूजीसी और राष्ट्रपति भवन तक ईमेल भेजे थे। इससे पूर्व वह आत्महत्या से संबंधित ईमेल भी भेज चुकी है, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने तत्काल पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित कर उसकी काउंसलिंग कराई थी। उस समय उसने लिखित रूप से माफीनामा भी दिया था।
इधर कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि छात्रा का व्यवहार चिंताजनक है और इससे अधिकारियों व उनके परिवार की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि छात्रा मानसिक तनाव में है, इसलिए उसकी त्वरित काउंसलिंग आवश्यक है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
