पुंछ, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कलसा भैंच इलाके में सोमवार को एक दुखद घटना घटी जब एक प्राथमिक विद्यालय में भूस्खलन हुआ जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी के अनुसार घायल छात्रों को तुरंत बाहर निकाला गया और इलाज के लिए राजा सुख देव सिंह जिला अस्पताल पुंछ रेफर कर दिया गया। स्थानीय अधिकारी और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
