Uttar Pradesh

रोडवेज बस की चपेट में आने से छात्र की मौत, दूसरा घायल

दुर्घटना में मृतक छात्र की फाइल फोटो
दुर्घटना के बाद थाने में खड़ी रोडवेज बस

जौनपुर,15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जौनपुर सिकरारा थाना अंतर्गत जौनपुर डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आने से शुक्रवार को अपाचे सवार 18 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों छात्र अपने कॉलेज जा रहे थे। मृतक छात्र की पहचान रोहित निषाद (18) निवासी खानापट्टी के रूप में हुई है। वहीं, घायल छात्र का नाम सनी गौतम है, जो फिरोजपुर प्रथम का रहने वाला है। दोनों छात्र बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज के छात्र थे और अपनी अपाचे बाइक से कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में ही वे जौनपुर डिपो की एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोहित निषाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सनी गौतम को तुरंत नईगंज स्थित शेखरक्रांति अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से दोनों परिवारों और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

इस मामले में थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। अन्य विधिक कार्यवाही की गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।चालक मौके से फरार हो गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top