
रामगढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के एक निजी विद्यालय में सोमवार को एक लड़के की मौत बेहद रहस्यमयी तरीके से हो गई। इस हादसे के बाद स्कूल परिसर में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार शहर के पारसोतिया मोहल्ला निवासी राजेश कुशवाहा का 15 वर्षीय पुत्र अमोल कुमार उर्फ सौरभ सोमवार की सुबह स्कूल गया था। स्कूल की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त ही वह अचानक लड़खड़ाकर गिरा और बेहोश हो गया। जब तक स्कूल के बच्चे और शिक्षक कुछ समझ पाते अमोल की मौत हो गई। इस घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से तत्काल सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। अमोल कुमार राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवीं कक्षा का छात्र था। वह सुबह जैसे ही विद्यालय पहुंचा, उसके साथ यह हादसा हो गया। शिक्षकों ने उसे आनन-फानन में नजदीकी प्राइम हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों का जमावड़ा विद्यालय में लग गया।
बंद था पिता का मोबाइल, खबर देने घर पहुंचे शिक्षक
अमोल पारसोतिया निवासी राजेश कुशवाहा का एकलौता पुत्र था। स्कूल जाने से पहले वह अपने घर के पास शिवालय में पूजा करने गया था। परिजनों के अनुसार उसने नाश्ता भी नहीं किया और सीधे स्कूल पहुंच गया। जब स्कूल में वह बेहोश हुआ तो शिक्षकों ने परिजनों को सूचना देने के लिए फोन किया गया। लेकिन राजेश कुशवाहा का फोन बंद होने की वजह से सूचना नहीं पहुंच सकी। बाद में स्कूल के शिक्षक अमोल के घर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी। पोस्टमार्टम करने पहुंचे अमोल के मामा ने बताया कि हृदय गति रुकने से मौत होने की संभावना प्रतीत हो रही है। स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
