Uttar Pradesh

ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

मृतक छात्रा प्राची की फाइल फोटो

कानपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । महराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गयी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के खदरा की रहने वाली प्राची (18) के रूप में मृतका की पहचान हुई। वह रूमा स्थित एक्सिस कालेज फैशन डिजाइनिंग सेकंड ईयर की छात्रा थी। वह रोजाना खदरा से ट्रेन के माध्यम से रूमा रेलवे स्टेशन उतरकर एक्सिस कालेज पढ़ने आती थी। सोमवार को भी वह रेलवे स्टेशन पर उतरकर कालेज जा रही थी। तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से छात्रा का मोबाइल बरामद हुआ जिसकी सहायता से उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान छात्रा ने क्या कानों में हेडफोन लगा रखा था। जिससे उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी।

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि मामला रेलवे विभाग से जुड़ा हुआ है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पड़ताल में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top