



छात्र परिषद के गठन से अपने विचारों को व्यक्त करने में विद्यार्थियों को होगी आसानी
छात्र परिषद के गठन से विद्यार्थियों में
विकसित होगी नेतृत्व क्षमता : एम. एफ. जैदी
सीतापुर, 27 सितंबर हि.स.)। जनपद के रस्यौरा स्थित रीजेन्सी पब्लिक स्कूल में शनिवार को सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद का गठन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुउद्दीन शाह (फोर्मर डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) तथा विशिष्ट अथितियों ने चयनित छात्र सदस्यों को बैज प्रदान किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या राशिदा जैदी ने नव चयनित छात्र परिषद के सदस्यों को कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई। छात्र परिषद में आर्यन गोयल को स्कूल कैप्टन और शगुफी अन्सारी को हेड गर्ल चुना गया। विभिन्न सदनों से कप्तान और उपकप्तान भी चुने गए। कल्चरल एवं एडोटोरियल कमेटी सहित 26 ग्रेड प्रतिनिधियों को भी बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जमीरउद्दीन शाह ने बच्चों को अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन अति आवश्यक है, रीजेंसी स्कूल इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।
छात्र परिषद के गठन से छात्रों में बढ़ेगा नेतृत्व कौशल
रीजेंसी संस्था के अध्यक्ष एम. एफ. जैदी ने छात्र परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल की गरिमा के अनुरूप बच्चों में छात्र परिषद के गठन से नेतृत्व एवं सामाजिक कौशल को बढ़ावा मिलेगा, बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित होगी इसके साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
बच्चों को विद्यालय एवं सामाजिक क्षेत्र में बाहर की गतिविधियों में शामिल होकर अपने विचारों को व्यक्त करने में आसानी होती है। वहीं इससे छात्र-छात्राओं में सहयोग और आपसी समन्वय, सहभागिता को भी बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। अंत में सभी अथितियों को स्मृति चिह्न देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
