Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नैमेड़ कन्या पोटा केबिन में छात्रा ने की आत्महत्या

रायपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नैमेड़ कन्या पोटा केबिन (आवासीय विद्यालय) में नौवीं कक्षा की छात्रा पिंकी कुरसम बीती रात आत्महत्या कर ली। पिंकी चिनाकवाली की रहने वाली थी।

बीजापुर के जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया ने बताया है कि छात्रा ने ऐसा घातक कदम क्यों उठाया अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की जांच जारी है।सभी को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। घटना को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। परिजन आज सुबह से बार-बार आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

मृतका के परिजनों ने बताया है की उन्हें जानकारी मिली है की घटना रविवार देर शाम की है। पिंकी ने भोजन लिए साथी छत्राओं के साथ जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह खाना कमरे में ही खाएगी। जब साथी छात्राएं खाना लेकर लौटी तो पिंकी कमरे में नहीं मिली। कपड़े सुखाने वाले बगल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। वैंटिलेटर से देखने पर पिंकी फर्श पर पड़ी मिली।तुरंत आश्रम प्रबंध को इसकी सूचना दी गई।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के अनुसार पिकी ने पंखे में चुन्नी बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया और नीचे गिर गई। स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल सर्जन डॉ रतना ठाकुर के अनुसार, शव को मोर्चूरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के लिए टीम का गठन किया गया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top