Uttar Pradesh

ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

आनलाइन गेम से खेलने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

–जवाहर नवोदय विद्यालय में इसी साल कक्षा छह में लिया था दाखिला –ग्रामीणों ने सरकार से की ऑनलाइन गेमाें पर शिकंजा कसने की मांग

हमीरपुर, 18 जून (Udaipur Kiran) । सरकार ऑनलाइन गेमिंग इंड्रस्टी से भले ही करोड़ों की कमाई कर रही हो, पर इस खेल से देश के युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में मौत को भी दावत दे रहा है। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को गेम खेल रहे बच्चे को मना करने पर आहत हो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।

मुस्करा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी भिटारी निवासी मनोज कुमार राजपूत का 13 वर्षीय पुत्र नैतिक अपनी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा में अच्छे अंक लाकर कक्षा छह में प्रवेश लिया था। परीक्षा उपरांत ग्रीष्मकालीन अवकाश में वह घर आया था। घर पर मोबाइल से ऑनलाइन गेम्स खेलते देख उसकी मां ने ऐसा करने से मना किया व उसे पढ़ाई करने को कहा। इस पर जैसे ही मां, पिता मनोज व दादा पृथ्वीराज खेत पर पशुओं के मकान पर कार्य करने गए। तभी छात्र नैतिक ने गेहूं में रखी जाने वाली कीटनाशक गोली खा ली। इस पर तबियत बिगड़ने लगी। खेत से लौटे दादा पृथ्वीराज ने बच्चे की हालत नाजुक देख उसके पिता मनोज को बुलाया और सीएचसी मुस्करा ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। वहां से मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। नैतिक अपने मां बाप की इकलौती संतान था। इस घटना से परिजनों सहित गांव में शोक की लहर है। ऑनलाइन गेम्स की लत ने एक माता पिता की गोद को सुना कर दिया। ग्रामीणों ने ऐसे गेम्स को तत्काल प्रतिबंधित करने की बात कही है। मुस्करा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top