Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए

जौनपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक, थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर कार्रवाई की।

क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि नरहन चकरारेत ढाबे में 16 साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतका की पहचान रामनाथ चौहान की बेटी रेशमा चौहान के रूप में हुई है, जो शिव मूर्ति इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं की छात्रा थी। घटना की जानकारी सुबह उस वक्त परिजनों को हुई जब छात्रा का बड़ा भाई सरदार चौहान घटनास्थल पर पहुंचा। लड़की के पिता रामनाथ चौहान मुंबई में काम करते हैं। मां कांति देवी अपनी बहन करिश्मा के ननिहाल गई थीं। घर पर भाई सरदार चौहान और रेशमा थे।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि छात्रा के शव काे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणाें की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की ओर से जो तहरीर मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। —————–

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top