
बांदा, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद बाँदा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बांदा की कक्षा 11वीं की छात्रा अदिति सिंह को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बांदा का दायित्व सौंपा गया। अर्पिता दुबे को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तथा विजयलक्ष्मी को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बनाया गया।
इस विशेष पहल के तहत छात्राओं ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। उन्हें महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन से जुड़ी सरकारी योजनाओं, सुरक्षा उपायों तथा आत्मनिर्भरता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने और जिम्मेदारी का बोध विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।
मिशन शक्ति 5.0 का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना है। “एक दिन की महिला अधिकारी” जैसी पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, जिससे वे भविष्य में समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित होती हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कुमार धर्मेंद्र, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
