West Bengal

सड़क मरम्मत की मांग पर आरामबाग में पथावरोध

सड़क मरम्मत की मांग पर आरामबाग में पथ अवरोध

हुगली, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । आरामबाग के मलयपुर दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत चापानल ग्राम में शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर पथावरोध कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कई सड़कों की स्थिति बेहाल है। बरसात के मौसम में उनकी स्थिति और भी खराब हो गई है। वाम जमाने में इस सड़कों की मरम्मत हुआ करती थी। राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। इससे यहां के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। बार-बार प्रशासन से अनुरोध करके कोई फायदा नहीं हुआ है इसलिए ग्रामीणों ने आज पथावरोध किया है। बहरहाल, पथावरोध की खबर सुनकर आरामबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटाया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top