Jharkhand

शिक्षा के व्यापारीकरण के खिलाफ प्रतिरोध की खडी करेंगे मजबूत दीवार : सृजन

एसएफआई के कंवेंशन में मौजूद छात्र

धनबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । माकपा की छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की ओर से शनिवार को राज्यस्तरीय कंवेंशन का आयोजन मैथन में आयोजित किया गया।

कंवेंशन में झारखंड में छात्र – छात्राओं का एक सशक्त संगठन बनाने का संकल्प लिया गया। कंवेंशन का उद्घाटन एसएफआई के अखिल भारतीय महासचिव सृजन भट्टाचार्य ने किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जारी चुनौतियों की विस्तार से चर्चा करते हुए शासक वर्ग की ओर से शिक्षा के व्यापारीकरण, निजीकरण और सांप्रदायिकरण के एजेंडे के खिलाफ छात्र समुदाय की ओर से प्रतिरोध की एक मजबूत दीवार खड़ा करने का आह्वान किया।

उन्होंने केंद्र सरकार की आधुनिक विज्ञान और तर्क को दरकिनार कर अवैज्ञानिक और जड़ दकियानूसी मान्यताओं को संरक्षण देने की साजिशों को रेखांकित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में नयी पीढ़ी को वैज्ञानिक चेतना से लैस करना प्रगतिशील छात्र संगठनों का महत्वपूर्ण दायित्व है।

उन्होंने उच्च शिक्षा की दयनीय हालत के लिए केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ज्ञान के केंद्र विश्वविद्यालयों को आज एक षडयंत्र के तहत विभाजनकारी सांप्रदायिक विचारधारा का पोषक बनाया जा रहा है। यूजीसी सहित विज्ञान और इतिहास कांग्रेस जैसी संस्थाओं में प्रगति विरोधी घुसपैठ करायी जा रही है।

कंवेंशन में झारखंड के 10 जिलों के 14 कालेजों और दो विश्वविद्यालयों से 67 छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। कन्वेंशन में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय झारखंड राज्य सांगठनिक कमिटी गठित की गई जिसमें दानिश खान को राज्य संयोजक निर्वाचित किया। कन्वेंशन की अध्यक्षता मो हैदर ने की।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top