Chhattisgarh

तेज बारिश, गंगरेल, सोंढूर, मुरूमसिल्ली व दुधावा बांध के खुले गेट

मुरूमसिल्ली बांध से पानी बह रहा है।
गंगरेल बांध से पानी छोड़ा जा रहा है।
सोंढूर बांध के पांच गेट खोलकर बहा रहे पानी।

धमतरी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इस साल अच्छी बारिश हो रही है। इस बारिश से गंगरेल समेत सभी चारों बांध लबालब हो चुके हैं। मुरूमसिल्ली व सोंढूर बांध के गेट खोलकर पानी बहा रहे हैं। वहीं जिले के प्रमुख गंगरेल बांध में कैचमेंट क्षेत्र से 17 हजार क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध का जलभराव 30 टीएमसी पार हो चुका है। पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग गंगरेल बांध के चार गेटों से 8190 क्यूसेक पानी बहा रहा है। इधर पानी छोड़ने के बाद कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नदी किनारे के गांवों के ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है, क्योंकि बांध में पानी की आवक बढ़ने के बाद कभी भी महानदी में पानी छोड़ा जा सकता है।

शनिवार 27 सितंबर को सुबह बारिश हुई। दोपहर में कुछ समय के लिए बारिश थमी, इसके बाद फिर बारिश हुई। शाम व रात में रूक-रूककर अंचल में अच्छी बारिश हुई। अच्छी बारिश होने के साथ जिले के प्रमुख गंगरेल बांध समेत मुरूमसिल्ली, सोंढूर और दुधावा बांध में भी पानी की आवक अच्छी हो रही है, इससे बांध लबालब हो गया है। गंगरेल बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार रात आठ बजे गंगरेल बांध में कैचमेंट क्षेत्र से 17 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। आवक को देखते हुए गंगरेल बांध के चार गेटों से 8190 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में गंगरेल बांध में कुल जलभराव 30 टीएमसी से अधिक हो चुका है। गंगरेल बांध 94 प्रतिशत भर चुका है। बांध लबालब है। कैचमेंट क्षेत्र से पानी की अच्छी आवक होने के साथ बांध से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है।

सोंढूर, मुरूमसिल्ली व दुधावा बांध से पानी बहाया जा रहा

सोंढूर बांध का जलभराव क्षमता 6.995 टीएमसी है। क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से बांध में 5.472 टीएमसी जलभराव हो चुका है और पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध लबालब होने के बाद यहां शुक्रवार को बांध के पांच गेट खोल दिए गए है। शनिवार को भी बांध से 3296 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। वहीं मुरूमसिल्ली बांध लबालब होने और 98 प्रतिशत से अधिक जलभराव होने के बाद पूरा सायफन गेट से 2363 क्यूसेक छूट रहा है। दुधावा बांध भी लबालब है, यहां से 95 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बांध व नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नदी किनारे बसे ग्रामवासियों को सतर्क रहने, आवश्यक एहतियाती कदम उठाने और सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते सावधानी बरतने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियो से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बांध व नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top