
नकल एवं पेपर लीक करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई : डीएम
प्रयागराज, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक परीक्षा) की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में शनिवार को मीडिया से प्रयागराज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा पुख्ता इंतजाम किया गया है। नकल कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई भविष्य के लिए नजीर बन जाएगी। परीक्षा के लिए जनपद में 106 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। परीक्षा की सुचिता में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने पेपर लीक माफियाओं को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि कहीं भी परीक्षा की शुचिता पर प्रभाव डालने से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत पायी गयी तो ऐसे लोगों के विरूद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई की जायेगी कि वह आगे के लिए नजीर साबित होगा।
सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए डी.पी. स्कूल कटरा, मेरी वाना मेकर परीक्षा केन्द्रों पर जाकर एक-एक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को परीक्षा को सकुशल एवं निर्विघ्न ढंग से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा है कि परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी लोगों को आगाह करते हुए किसी ने भी यदि पेपर लीक के बारे में सोचा भी या प्रयास किया, चाहे वह कोई अधिकारी हो या कोई कर्मचारी हो, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी और सम्बंधित की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आरओ एवं एआरओ की परीक्षा के लिए जनपद में कुल 106 केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 76 केन्द्र शहर व 16 केन्द्र गंगापार एवं 14 केन्द्र यमुनापार में है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार एवं कटिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
