
सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गन्नौर
शहर को त्यौहारों के दौरान अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से मुक्त कराने के लिए प्रशासन
और व्यापारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान
और एसीपी ऋषिकांत ने व्यापारी भाईचारा एकता समिति के प्रधान बिल्लू सैनी की दुकान पर
बैठक की। इसमें व्यापारियों, पुलिस और प्रशासन ने शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए अहम
फैसले लिए।
विधायक
कादियान ने कहा कि अव्यवस्थित ट्रैफिक और अतिक्रमण से आम लोगों को भारी परेशानी होती
है। उन्होंने व्यापारियों और रेहड़ी चालकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और
आश्वासन दिया कि व्यापारियों की जायज समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होगा। उन्होंने
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान बाजारों में सुरक्षा और गश्त
बढ़ाई जाए, ताकि लोग बिना डर के खरीदारी कर सकें।
बैठक
में यह निर्णय हुआ कि सड़कों पर बनी पीली पट्टी के बाहर किसी भी रेहड़ी या दुकान का
सामान नहीं रखा जाएगा। एसीपी ऋषिकांत ने साफ चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त
कार्रवाई होगी। व्यापारियों ने एक महीने की मोहलत मांगी, लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया
कि पीली पट्टी किसी हाल में पार नहीं की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए
भी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से
अपील की कि वे अपने वाहन रेलवे पार्किंग में खड़ा करें, अन्यथा कार्रवाई तय है। बैठक
में थाना प्रभारी धीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और गणमान्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
