Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस की सख्ती : एक नवंबर से पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य

फाइल फोटो
जांजगीर-चांपा पुलिस की सख्ती: 1 नवंबर से पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य, आम जनता को 10 नवंबर तक छूट

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस ने विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।

इस पहल के तहत 1 नवंबर से जिले के सभी पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी के दौरान हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों का पालन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आम नागरिकों को 10 नवंबर तक छूट दी गई है ताकि वे भी जागरूक होकर नियमों का पालन शुरू कर सकें।

एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने आज साेमवार काे बताया कि 10 नवंबर के बाद आम जनता द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करनी चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में योगदान देना चाहिए।

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में जिले के सभी थाना और चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं के पांच प्रमुख कारणों जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, तीन सवारी बैठाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग और शराब पीकर वाहन चलाना शामिल है।

पुलिस विभाग का उद्देश्य है कि इस अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top