दरभंगा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में सकतपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध पर रोक लगाना और आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं होंगी।
उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग के बिना अपराध मुक्त माहौल संभव नहीं है। थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
