
अंबिकापुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित 20 नवम्बर 2025 को होने वाले सरगुजा प्रवास के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर ने आदेश जारी कर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड और गांधी स्टेडियम परिसर सहित उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को “नो ड्रोन फ्लाइंग जोन” घोषित किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रपति के अंबिकापुर आगमन के दौरान सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन, अनमैन्ड एरियल व्हीकल , कैमरा ड्रोन या अन्य उड़ान उपकरणों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।आदेश के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं विमान अधिनियम के प्रावधानों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने जिले के राजस्व, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इस आदेश के पालन की सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और राष्ट्रपति के दौरे के दौरान निर्धारित “नो ड्रोन जोन” क्षेत्र में किसी भी प्रकार की उड़ान गतिविधि से पूरी तरह बचें।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह