धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र को लेकर कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम, ज्वालामुखी व ब्रजेश्वरी धाम कांगड़ा में सुरक्षा व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर मंदिरों में 25-25 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त शक्तिपीठों में होम गार्ड और दो अतिरिक्त पुलिस रिजर्व भी तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। कल सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों को लेकर मंदिरों में तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। शक्तिपीठों नको विशेष तौर पर सजाया गया है। गौर हो कि नवरात्र के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना जिला कांगड़ा के मुख्य शक्तिपीठों श्री नंदिकेश्वर धाम चामुंडा, शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर व ब्रजेश्वरी धाम कांगड़ा में शीश नवाते हैं। ऐसे में मंदिरों में होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर व सुरक्षा को प्राथमिकता देने के साथ मंदिर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही मंदिरों में स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से भी मंदिर में हो रही हर गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी। इस बारे में ए.एस.पी. जिला कांगड़ा आदिति सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्रों में शांतिपूर्ण दर्शनों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देजनर दोनों मंदिरों में पुलिस जवान व अतिरिक्त पुलिस रिजर्व तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
