
मीरजापुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्रि मेला 22 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को विंध्याचल प्रशासनिक भवन में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। इसमें मंडलायुक्त विंध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
बैठक में जल निगम नगरीय द्वारा खोदी गई सड़कों की मरम्मत कार्य में सुस्ती पर नाराजगी जताई गई। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने अवर अभियंता व ठेकेदार को सीधे विंध्याचल थाने में बैठाकर वहीं से काम कराने का निर्देश दिया, ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके।
मंडलायुक्त ने मंदिर परिसर, गंगा घाट, पार्किंग स्थल, बैरिकेटिंग, साफ-सफाई और श्रद्धालुओं के लिए शेड की व्यवस्था की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं मिलनी चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने, गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग और लाइफ गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के स्थान, बिजली, पानी, यातायात और चिकित्सा सुविधाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने पार्किंग स्थलों पर शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और दर सूची बोर्ड अनिवार्य करने को कहा। अधिक शुल्क लेने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पर्याप्त शेड, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
