Chhattisgarh

कोरबा : विकास कार्या की धीमी कार्यप्रगति पर आयुक्त हुए नाराज, अपेक्षित तेजी लाने के दिए कड़े निर्देश

आयुक्त की समीक्षा बैठक

कोरबा, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने विकास एवं निर्माण कार्यो की धीमी कार्यप्रगति पर आज मंगलवार को समीक्षा बैठक में अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्यो में अपेक्षित तेजी लाने, स्वीकृत कार्यो की निविदा प्रक्रिया समयसीमा में पूरी करने व निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यो को प्रारंभ कराने तथा प्रगतिरत कार्यो में अपेक्षित गति लाकर कार्यो को पूरा करने और गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखने आदि के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने कलेक्टर टी.एल., निगम टी.एल., जनचौपाल, सी.एम. जनदर्शन, निदान 1100, पी.जी.एन. प्रकरण सहित जनशिकायतों व जनसमस्याओं से जुडे़ प्रकरणों के निराकरण संबंधी कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की और सभी प्रकरणों का निर्धारित समय पर संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने शहर के महाराणा प्रताप चौक बुधवारी से गुरूघासीदास चौक की ओर जाने वाले रिकांडो रोड में सड़क के एक ओर ग्रीनबेल्ट विकसित करने एवं दूसरी ओर दुकानों को व्यवस्थित कर उक्त सम्पूर्ण मार्ग को विकसित व सुव्यवस्थित किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार दर्री क्षेत्र में सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन निर्मित व विकसित किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने भवन निर्माण अनुमति से जुड़े कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि बिना निगम की अनुमति के अवैध रूप से होने वाले भवन दुकान आदि के निर्माण पर कड़ी नजर रखें तथा जिन लोगों द्वारा बिना अनुमति प्राप्त किए निर्माण व विस्तार कार्य किए जा रहे हैं, उन पर नियमों के तहत पेनाल्टी आदि लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के साफ-सफाई कार्यो, सड़क रोशनी व पेयजल व्यवस्था से जुडे़ कार्यो आदि की भी बिन्दुवार समीक्षा की और साफ-सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाने, जोन कमिश्नरों, फील्ड स्टाफ व स्वच्छता कार्यो से जुड़े अधिकारियों, निरीक्षकों की मार्निंग विजिट, नियमित रूप से जारी रखने, भ्रमण के दौरान सफाई कार्यो पर कडी नजर रखने, निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप नियमित रूप से सफाई कार्य कराए जाने आदि के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top