
सोनीपत, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर निगम में हुई बैठक में मेयर राजीव जैन ने इंजीनियरिंग
विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य तय समय सीमा में पूरे
किए जाएं, गुणवत्ता से समझौता न हो और अधिकारी हर दूसरे दिन चल रहे कार्यों का निरीक्षण
करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार भी मौजूद रहे।
मेयर ने कहा कि कई बार विकास कार्य महीनों तक अधूरे पड़े रहते
हैं, जिससे जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने विशेष रूप से सीवर लाइन
बिछाने में निर्धारित मानकों के पालन पर जोर दिया। गलत तरीके से डाली गई सीवर लाइन
नागरिकों के लिए बड़ी समस्या बन जाती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों का
अनुमान तैयार करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सीवर जाम, गंदा और कम पानी आने की बढ़ती शिकायतों
पर गंभीर चर्चा हुई। मेयर ने ठेकेदारों पर आरोप लगाया कि वे सड़क निर्माण के दौरान
मलबा सीवर लाइन में डाल देते हैं और अतिरिक्त निर्माण सामग्री वहीं छोड़ जाते हैं।
कई बार बिना पार्षद को सूचना दिए गुपचुप तरीके से काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि
जनता की समस्याओं का समाधान करना ही निगम का कर्तव्य है और हर समस्या की जड़ तक जाकर
उसका हल किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि टेंडर आवंटन में हेराफेरी
या गुणवत्ता में कमी की शिकायत मिली तो संबंधित कर्मचारी और ठेकेदार दोनों के खिलाफ
दंडात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि गड्ढे भरने का काम तेज गति से हुआ है,
लेकिन जहां कमी है, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा।
बैठक में कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, पद्मभूषण, उपमंडल
अभियंता देवेंद्र खासा, सुरेश लोहान, अमित शर्मा सहित सभी कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
