औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। परीक्षा सुबह 09:30 से 12:30 बजे तक आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 7776 परीक्षार्थी (महिला व पुरुष) भाग ले रहे हैं।
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए 18 परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक और एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।
नकल रोकने के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जहां से परीक्षा की निगरानी की जा रही है।
परीक्षा केंद्रों के पास मौजूद साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानें बंद करा दी गई हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।
परीक्षार्थियों को केवल शारीरिक तलाशी और पहचान पत्र की जांच के बाद ही केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है। मोबाइल फोन, घड़ी, कैलकुलेटर सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित है।
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
