HimachalPradesh

मंडी में ढाबों पर ओवरचार्जिंग पर कड़ी निगरानी, शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई

मंडी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीमों ने आज 25 जगहों का निरीक्षण किया और 12 हजार रुपए के चालान किए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले के ढाबों, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों में बिकने वाले पके भोजन, दही आदि जैसी वस्तुओं के अधिकतम खुदरा मूल्य तय किए गए हैं। कोई भी विक्रेता निर्धारित मूल्य अथवा तय अधिकतम लाभ सीमा से अधिक राशि नहीं वसूल सकता। इसी प्रकार पैक किए गए सामान पर अंकित मूल्य से अधिक कीमत लेना भी नियमों के तहत वर्जित है।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि फोरलेन बंद होने के कारण ढाबों में ओवरचार्जिंग की शिकायतों को रोकने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए निरीक्षक खाद्य आपूर्ति की अध्यक्षता में दो विशेष टीमें गठित की गई हैं। एक टीम मंडी से औट के बीच और दूसरी टीम नागचला क्षेत्र में, जहां कुल्लू जाने वाले वाहन बड़ी संख्या में रुकते हैं, लगातार गश्त करेंगी। यह टीमें ढाबों पर अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत पाए जाने पर संबंधित संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी ।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने ढाबों और पर्यटन इकाइयों में ओवरचार्जिंग रोकने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ पर्यटन विभाग तथा राजस्व अधिकारियों को भी फील्ड में तैनात किया है। ये अधिकारी ढाबा संचालकों और पर्यटन इकाइयों के मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट चेतावनी दे रहे हैं कि भोजन, पानी अथवा शौचालय उपयोग के लिए किसी भी स्थिति में अतिरिक्त शुल्क न वसूला जाए।

उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यदि कहीं भी ओवरचार्जिंग की शिकायत हो तो एसडीएम सदर मंडी का मोबाइल नंबर 9418191215, एसडीएम बालीचौकी का मोबाइल नंबर 9317207037, खाद्य निरीक्षक का मोबाइल नंबर 8219964007 और सहायक नियंत्रक का मोबाइल नंबर 9015344538 या जिला आपातकालीन संचालन केंद्र मंडी का टोल फ्री नंबर 1077 तथा लैंडलाइन नंबर 01905-226201, 226202 और 226203 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top