Jharkhand

मुहर्रम में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीपीओ

शांति समिति की बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण मानने को लेकर मंगलवार को रामगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने किया। बैठक में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, अग्निशामन, विद्युत विभाग, छावनी परिषद के कर्मचारी के अलावा शांति समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान बैठक में मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ मुहर्रम पर्व मनाने को कहा। उन्‍होंने कहा कि किसी भी धर्म के प्रति अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने सभी अखाड़ा कमेटी से अपील करते हुए ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस निकालने के लिए निर्धारित समय एवं रूट मैप का जिक्र करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

बैठक में सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार, अनिल कुमार के अलावा सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, धर्मेंद्र साहू भोपाली, कमल बगड़िया, ग्यास खान, मुमताज मंसूरी, पिंटू अंसारी, आसिफ इकबाल, शहजादा मुस्तफा सहित अन्‍य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top