सिरसा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले में डीएपी खाद के लिए किसानों में धक्का-मुक्की और मारामारी के बीच प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों और खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन के पास कई स्थानों से शिकायत आई है कि खाद के साथ अन्य उत्पाद खरीदने के लिए किसानों को बाध्य किया जा रहा है, जो कि नियमों के खिलाफ है। वहीं खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी प्रशासन सख्त हो गया है। शिकायत के उपरांत प्रशासनिक स्तर पर खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने और खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद विक्रेताओं और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना निश्चित है। जिले के कई स्थानों से सूचना मिली है कि किसानों को खाद के साथ अन्य कृषि उत्पाद जैसे कीटनाशक, बीज या अन्य उत्पाद खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
यह कृषि उत्पादों की बिक्री से संबंधित नियमों का उल्लंघन है। इसके अलावा खाद की कालाबाजारी करने वालों पर भी प्रशासन की नजर है। आवश्यकता पडऩे पर विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
संबंधित विभागों की टीमें जिलाभर में सक्रिय होकर खाद की दुकानों का निरीक्षण कर रही हैं, जो सुनिश्चित करेगी कि कहीं भी किसानों को खाद के साथ अन्य उत्पाद न बेचा जाए और सभी विक्रेता निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध कराएं। खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों और खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
