Haryana

सिरसा: किसान को खाद के साथ जबरन दूसरा सामान देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: एडीसी

गांव बेहरवाला खुर्द में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते एडीसी।

सिरसा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा गांव बेहरवाला खुद में सोमवार रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया। जनसमस्याएं सुनने से पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने स्कूल परिसर में स्थित शहीद राधेश्याम भाकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने गांव की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण कर बच्चों से सुविधाओं व अन्य जरूरतों के बारे में जानकारी ली।

अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष किसानों की ओर से खाद की उपलब्धता संबंधी शिकायत आई कि दुकानदार उन्हें कोई अन्य सामान खरीदने पर ही खाद दे रहे हैं। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कृषि अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे खाद विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए। खाद की दुकानों का निरीक्षण करें और ऐसी कोई भी शिकायत मिलती है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल मेें लाई जाए।

खुले दरबार में बिजली विभाग से संबंधित भी कई शिकायतें आई। एक शिकायत की सुनवाई करने के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली अधिकारियों के संपर्क नंबर उपलब्ध करवाएं और उन्हें गांव के पंचायत घर में चस्पा किया जाए, जिससे ग्रामीणों को गांव में जो भी बिजली से संबंधित समस्या या शिकायत होगी, तो अधिकारियों से संपर्क कर सके।

एडीसी ने कहा कि प्रशासन का गांव में रात्रि ठहराव का उद्देश्य यही है कि ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से समझा व सुना जाए, ताकि उनका स्थाई समाधान हो सके। ग्रामीणों को भी इसमें सहयोगी बनना चाहिए ताकि गांव के विकास के साथ-साथ गांव में भाईचारे को भी सुदृढ़ता मिले। उन्होंने कहा कि जितनी भी समस्याएं या शिकायत ग्रामीणों की ओर से आई हैं, उनका प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत की ओर से जो मांग पत्र दिया गया है, इनमें जो भी प्रशासनिक स्तर पर संभव होगा, उनको पूरा किया जाएगा।

100 से अधिक आई शिकायत, विभागों ने लगाई स्टॉल

शहीद राधेश्याम भाकर उच्च विद्यालय मेें आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में 100 से अधिक शिकायत व समस्याएं रखी गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने एक-एक शिकायत को गहनता से सुनते हुए संबंधित अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य, वन मंडल, कृषि एवं किसान कल्याण, समाज कल्याण, बिजली निगम, परिवार पहचान पत्र, पशुपालन एवं डेयरी, आयुष, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य, श्रम विभाग व राजस्व विभाग ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। इसके अलावा पुलिस विभाग की टीम ने ग्रामीणों को नशा और साइबर क्राइम बारे जागरूक किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top