Jammu & Kashmir

फ़र्ज़ी तस्वीरें बनाने, अपलोड करने या प्रसारित करने में शामिल पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ होगी कड़ी कार्रवाई

गांदरबल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला गांदेरबल पुलिस ने फ़र्ज़ी तस्वीरें बनाने, अपलोड करने या प्रसारित करने में शामिल पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है

कुछ सोशल मीडिया हैंडलर्स ने एक निर्दोष लड़की जो एक प्रतिष्ठित महिला पत्रकार है, की एक फर्जी तस्वीर विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड और प्रसारित की है और उसे हाल ही में हुए सेहपोरा, गंदेरबल हत्याकांड में आरोपी (पीड़िता की बड़ी बहन) के रूप में गलत तरीके से पेश किया है।

पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि प्रसारित की जा रही उक्त तस्वीर निराधार, मनगढ़ंत है और इसका घटना से कोई संबंध नहीं है। इस तरह के कृत्य न केवल भ्रामक और मानहानिकारक हैं, बल्कि कानून के तहत एक गंभीर आपराधिक अपराध भी हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी, असत्यापित और दुर्भावनापूर्ण सामग्री का प्रसार अनावश्यक दहशत पैदा करता है, निर्दोष व्यक्तियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाता है और निष्पक्ष जाँच की प्रक्रिया में बाधा डालता है। जिला पुलिस गांदरबल आम जनता और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील करती है कि वे अफ़वाहें, झूठी जानकारी या असत्यापित सामग्री फैलाने से बचें।

ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें बनाने, अपलोड करने या प्रसारित करने में शामिल पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ज़िम्मेदार व्यक्तियों पर क़ानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाएगा।

जिला पुलिस गांदरबल सेहपोरा हत्याकांड में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।।

—————

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top