Uttrakhand

कम मुनाफे वाली शाखाओं के प्रबंधकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

श्रीनगर में सहकारिता संबंधित बैठक की हुई व्यापक समीक्षा

पौड़ी गढ़वाल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर स्टेट नोडल ऑफिसर एवं अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ल की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सहकारिता की प्रगति, बैंकिंग सुधार, ऋण वसूली, एनपीए, कंप्यूटरीकरण, नए खातों का सृजन तथा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना सहित 12 मुख्य बिंदुओं पर गहन चर्चा एवं समीक्षा की गई।

बैठक में जनपद पौड़ी गढ़वाल के सभी अपर जिला सहायक विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सुपरवाइजर एवं समितियों के सचिवों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गयी। स्टेट नोडल ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि एक वर्ष के भीतर 20 लाख से कम मुनाफे वाली शाखाओं के प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई होगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों को सम्मानित कर एक स्तर की वेतनवृद्धि दी जाएगी।

बैठक में कमजोर समितियों को बिजनेस डेवलपमेंट कर आर्थिक स्थिति मजबूत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा, जिला सहकारी बैंक पौड़ी के महाप्रबंधक संजय रावत,जिला उप प्रबंधक नाबार्ड हिमांक शर्मा आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top