देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बिना लाइसेंस नवीनीकरण के चिकित्सा सेवाएं देने वाले लगभग 2,500 चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सचिव ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को ऐसे चिकित्सकों की सूची तैयार करने और उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल को इन चिकित्सकों के नाम सार्वजनिक करने को कहा गया है।
शासन की सख्ती के बाद बड़ी संख्या में चिकित्सक लाइसेंस नवीनीकरण के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. सुधीर पांडेय ने बताया कि पिछले छह दिनों में 200 से अधिक चिकित्सकों ने लाइसेंस नवीनीकृत कराया, जिससे लगभग पांच लाख रुपये जुर्माने के रूप में जमा हुए।
काउंसिल ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ, तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
