जम्मू, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस विभाग और भूविज्ञान एवं खनन विभाग ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कुलगाम जिले के कोंचे अस्मुजे गांव में विशो नदी से अवैध रेत उत्खनन पर सफल कार्रवाई की।
ऑपरेशन के दौरान अवैध रेत निकालने के लिए प्रयोग की जा रही मशीन और ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए।
जिला कलेक्टर अथर अमीर ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई जाएगी और शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
निर्देशों के अनुसार जिला भूविज्ञान एवं खनन अधिकारी डॉ. ख़ुरशीद ने स्थल का निरीक्षण किया और लागू कार्रवाई की निगरानी की। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून के तहत सख्त परिणाम भुगतने होंगे।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अवैध खनन गतिविधियों को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि पर्यावरणीय संतुलन और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
