
धमतरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर खरीद के दौरान कोचियों और बिचौलियों द्वारा पड़ोसी राज्यों एवं अन्य जिलों से धान लाकर विक्रय करने या अवैध रूप से भण्डारण और परिवहन करने वालों पर रोक लगाने के लिए तहसील स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। इसी क्रम में राजस्व, खाद्य, कृषि एवं कृषि उपज मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा भखारा एवं कोलियारी क्षेत्र में आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान भखारा के अजय कुमार एवं ग्राम कोलियारी के वासुदेव साहू के प्रतिष्ठानों में क्रमशः 12.80 क्विंटल और 4 क्विंटल अवैध धान का भण्डारण पाया गया।
इस पर प्रशासन द्वारा दोनों संचालकों के विरुद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कुल 16.80 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध धान भण्डारण और परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि समर्थन मूल्य योजना के तहत केवल वास्तविक किसानों को ही लाभ मिल सके।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा