
हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को ड्रंक एंड ड्राइव जैसी खतरनाक आदतों और अनुचित वाहन मॉडिफिकेशन के दुष्परिणामों से जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मंगलवार काे कहा कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें, यह न केवल आपके जीवन बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। बुलेट मोटरसाइकिल या अन्य वाहनों में अवैध संशोधन कर पटाखे जैसी आवाज निकालना कानूनन अपराध है, जो दुर्घटनाओं और सार्वजनिक शांति भंग का कारण बनता है। ब्लैक फिल्म का प्रयोग भी कानूनन प्रतिबंधित है, कृपया वाहन में इसका उपयोग न करें। उन्होंने आमजन से अपील की है वे यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनें। सड़क पर छोटी सी लापरवाही किसी की पूरी ज़िंदगी बदल सकती है। नियमों का पालन करके ही हम स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन के नियम को अपनाए।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के पहले ही दिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 22 चालान ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में किए जबकि 6 चालान पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर किए। साथ ही ब्लैक फिल्म लगे शीशों के खिलाफ भी कार्रवाई कर चालान किए गए। यह अभियान आगामी एक सप्ताह तक जिले भर में निरंतर जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
