

खड़गपुर (मेदिनीपुर), 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की स्मृति में आज खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय नायकों के योगदान को जन-जन तक पहुंंचाना और समाज में उनके प्रति सम्मान एवं जागरूकता बढ़ाना था।
यह नाटक डीसीए/खड़गपुर टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके आदर्शों, संघर्षों और समाज सुधार के लिए उनके अमूल्य योगदान को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया। नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और आदिवासी समाज के उत्थान तथा स्वाभिमान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
इस मौके पर स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में यात्री और रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने इस प्रस्तुति की सराहना करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। नाटक के माध्यम से दर्शकों में न केवल सांस्कृतिक गर्व की भावना जागृत हुई बल्कि सामाजिक एकता और जागरूकता का भी संदेश प्रसारित हुआ।
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से नई पीढ़ी को देश के जनजातीय नायकों के योगदान से अवगत कराने का अवसर मिलता है। यह कार्यक्रम जनजातीय गौरव दिवस की भावना को सार्थक रूप से अभिव्यक्त करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता