
हरदोई, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । संघ शताब्दी वर्ष पर शुक्रवार को बेंहदर के जेपी मेमोरियल विद्यालय बेंहदर में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां भारती की पूजा अर्चना के बाद संघ संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार व गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जिला कार्यवाह तीर्थराज का पाथेय मौजूद स्वयंसेवकों ने प्राप्त किया।
जिला कार्यवाह तीर्थराज ने संघ संस्थापक के जीवन परिचय के साथ शताब्दी वर्ष तक संघ के पहुंचने की पूरी यात्रा को विस्तृत बताया। कहा संघ आगे 100 वर्षों की सोच रख निरंतर आगे बढ़ता रहता है। उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष में संघ ने पंच परिवर्तन का प्रण लिया है जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी तथा आत्मनिर्भर। इसी पर शताब्दी के इस पूरे वर्ष भर संघ लगन से काम करेगा। जिसमें समाज को भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। जो राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगी।
प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त निर्धारित रास्तों पर खंड के स्वयंसेवकों ने जेपी मेमोरियल विद्यालय से पथ संचलन की शुरुआत करते हुए बेहदर, कासिमपुर माडर तिराहा होते हुए पथ संचलन निकाला। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का अनुशासन देख कई स्थानों पर पुष्प वर्षा भी ग्रामीणों ने किया। कार्यक्रम में जिला सह कार्यवाह ब्रजमोहन, सह जिला संपर्क प्रमुख रतन, खंड कार्यवाह संजय, स्वयंसेवक रमेश, शिवम, ज्ञान प्रकाश समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
