HimachalPradesh

आईटीआई के सहयोग से सुधरेगी शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था

नगर निगम की बैठक में चर्चा करते हुए आयुक्त रोहित राठौर।

मंडी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम की बैठक निगम परिसर में निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद उन्हें व्यवहारिक रूप से लागे करने का निर्णय लिया गया। जिसमें कौशल आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्ट्रीट लाईट मुरम्मत का एमओयू आईटीआई मंडी के साथ किया जाएगा। बैठक की शुरूआत हाल ही में सराज, धर्मपूर व नाचन विधानसभा क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण अपनी जन गंवाने वाले के लिए को श्रद्धांजलि देने हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि बैठक में नगर निगम में स्ट्रीट लाइटें व नालियों के ऊपर लगे जालों को तुरंत रिपेयर करने के उद्देश्य से स्थानीय आईटीआई के साथ जल्द ही कौशल आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्ट्रीट लाईट मुरम्मत का एमओयू साईन किया जाएगा। जिससे एक तरफ तो निगम को सस्ती दरों से रिपेयर मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनता की शिकायतों का निवारण भी जल्द से जल्द किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि नगर में आवारा पशुओं को दफनाने के लिए जल्द ही जमीन तलाशी जाएगी, जिससे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर चयनित किया जाएगा। नगर की संपूर्ण सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। जिसमें सफाई कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए शीघ्र ही जीपीएस आधारित हाजरी तथा गाड़ियों के रूट की मॉनिटरिंग भी कार्यालय स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग को कहा कि सभी जल स्रोतों के सैंपल लें। क्योंकि कुछ जगहों से पीलिया होने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना दी गई है । वहीं आमजन से भी निवेदन है कि पानी उबालकर ही पीएं जलस्रोतों के आसपास भी सफाई रखें, सभी सामाजिक संस्थाएं भी इसमें सहयोग करें। नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का समान रूप से विकास हो सके, इसके लिए आयुक्त महोदय के अगुआई में हर पार्षद से व्यक्तिगत रूप से प्लान ऑफ एक्शन तैयार किया जा रहा है, ताकि जिन क्षेत्रों में विकास कार्यों में कोई कमी रह गई हो तो उसे समय रहते पूरा किया जा सके।

बैठक में सर्व सम्मति से नगर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी घर, मकान, दुकान, होटल, व्यवसायिक परिसर, शिक्षण संस्थान इत्यादि को अपने परिसर के बाहर सुंदर फूल-पौधे लगाना या गमले रखना अनिवार्य होगा। जिससे ये नगर अत्यधिक सुंदर दिख सकेगा। बैठक के माध्यम से सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा कि मंडी में ग्रेवटी वाटर स्कीम होने के बाद भी बिल अधिक आ रहे हैं, जिन्हें कम किया जाए टैरिफ भी कम किया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार से निवेदन किया जाएगा कि जिन लोगों ने अपनी भूमि पर गृह निर्माण किया है, लेकिन उनके नक्शे पास नहीं है उनको बिजली पानी कुनैक्शन लगाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से नियमित किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top