Jharkhand

भाजपा की बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बनी रणनीति

बैठक में शामिल सदस्यगण
बैठक में बोलते दीनदयाल बरनवाल

रांची, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा सुखदेवनगर दक्षिणी मंडल की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता अशोक मिश्रा ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल बरनवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 10 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा के अंतर्गत प्रत्येक घर में जाकर तिरंगा फहराना, आम नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बताना और आज़ादी के इतिहास और उससे जुड़े घटनाक्रम से अवगत कराना पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान प्रत्येक मुहल्ले के लोगों की हाथों में तिरंगा, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ देशप्रेम का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि आज़ादी के अमर बलिदानियों को सम्मान देने का अवसर है।

मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में जिला महामंत्री जितेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष राजू सिंह, मुकेश मुक्ता, नीरज पासवान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top