Uttar Pradesh

सीएसजेएम विश्वविद्यालय में स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पत्रकारिता विभाग को मिला प्रथम स्थान

सीएसजेएम विश्वविद्यालय में स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पत्रकारिता विभाग को मिला प्रथम स्थान

कानपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आत्मेदय हॉबी काउंसिल के लिटरेरी क्लब द्वारा बुधवार को स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह जानकारी सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दीं।

सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय वैकल्पिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि भारत की स्वतंत्रता की कहानी भिन्न होती तो क्या होता?। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. दीक्षा शुक्ला एवं मोहित अवस्थी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की प्राची द्विवेदी ने प्रथम स्थान, बी.एससी. बायोलॉजिकल के आर्यन पांडेय ने द्वितीय स्थान, तथा बी.एससी. बायोलॉजिकल की राजश्री मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन अखंड प्रताप सिंह ने किया तथा आत्मेदय की कोऑर्डिनेटर डॉ. ममता तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस मौके पर डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिषेक मिश्रा, महासचिव सौम्या मिश्रा, लिटरेरी क्लब की सचिव अनन्या शुक्ला, रोबोटिक्स क्लब के सचिव दिव्यांश मिश्रा एवं आत्मेदय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top