
हरिद्वार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक स्टोन क्रेशर को अधिकारियों ने सीज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आज अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए औचक छापेमारी में तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को लामग्रांट तहसील भगवानपुर में सीज की कार्यवाही की गई। जबकि गत दिवस देर शाम तहसील लक्सर के ग्राम नेन्दपुर सुहारी में अवैध खनन की प्राप्त शिकायत पर उपजिलाधिकारी लक्सर एवं जिला खनन अधिकारी, भूतत्व एव खनिकर्म विभाग, हरिद्वार ने तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर स्थित मैसरी लिभरा स्टोन क्रेशर के औचक निरीक्षण के उपरान्त स्टोन बेसार को मौके पर सीज करते हुए ई-रवन्ना को अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिया। कार्यवाही में विभागीय सर्वेक्षक विवेक कुमार भी मौके पर उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
