Uttrakhand

घर के अंदर से मिला 17 लाख के अवैध पटाखों का भंडारण

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अवैध पटाखों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कलियर पुलिस ने एक घर में अंद रखे पटाखों के अवैध भंडारण को पकड़ते हुए 17 लाख के पटाखे बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में अवैध पटाखों के भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस को ग्राम इमलीखेड़ा क्षेत्र में एक घर के अंदर घनी आबादी के बीच भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किये जाने की सूचना मिली।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम एवं तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी को मौके पर बुलाकर संयुक्त रूप से छापामारी की।

मौके पर तलाशी के दौरान घर के दो कमरों में पटाखे भरे हुए थे जिन्हें, लगभग 35 बड़ी गत्ते की पेटियां में भरकर कब्जे में लिया गया। बरामद पटाखों की अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख आँकी गई है।

पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद व्यक्ति से पटाखों के भंडारण संबंधी लाइसेंस मांगा, किन्तु गृह स्वामी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और बरामद पटाखों को कब्जे पुलिस में लेकर मुकदमा दर्ज किया। आरोपित का नाम पता शुभम पाल निवासी ग्राम इमलीखेड़ा, थाना पिरान कलियर, हरिद्वार बताया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top