
बीकानेर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली के त्योहारी सीजन के मद्देनजर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार 19 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत बीकानेर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए फलोदी से आए संदिग्ध 178 टिन मावा से सैंपल लिए गए ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. पुखराज साध ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा करमीसर रोड, मुरलीधर कॉलोनी पर प्रातः आठ बजे फलोदी से आ रही एक पिक अप गाडी को रूकवाया गया। उक्त गाडी में 178 टिन पीपों में लगभग 3,382 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। पिक अप को जब्त कर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक कार्यालय पटेल नगर ले जाया गया। वहां पर पिक अप के वाहन चालक द्वारा बताये अनुसार फर्म वाईज पीपों को अलग-अलग करवाया गया। मौके पर चार फर्म के खाद्य कारोबारियों के उपस्थित होने पर कुल 4 नमूने लिये गये। शेष फर्म के खाद्य कारोबारकर्ताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, परन्तु कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता ने इसे स्वीकार नहीं किया और ना ही सैंपल के लिए पहुंचे। इन शेष टिनों को कोल्ड स्टोर में एक दिन के लिये रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
संबंधित मावा फर्म्स को गुरुवार सांय 3 बजे तक के लिये नमूना देने बाबत पाबंद किया गया है। नियत समय पर उपस्थित नहीं होने पर मावे को जनहित में नष्ट कराने की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
(Udaipur Kiran) / राजीव
