Chhattisgarh

जिले में स्टाप डायरिया कैंपेन शुरू, प्रचार – प्रसार रथ रवाना

स्टाप डायरिया कैंपेन के तहत प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए डा टी आर ध्रुव।

धमतरी, 17 जून (Udaipur Kiran) । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया के प्रति आम लोगों को जागरूक करने स्टाप डायरिया कैंपेन 16 जून से शुरू किया गया है। यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक आयोजित किया गया है। जिसको लेकर प्रचार प्रसार रथ को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा टी आर ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा यू एल कौशिक के निर्देश पर सोमवार को जिले में स्टाप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ डा टीआर ध्रुव द्वारा किया गया। डा यू एल कौशिक ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों में मृत्यु का मुख्य कारण डायरिया है। जिसका समय पर निदान एवं उपचार करके शिशु मृत्यु दर में महत्वपूर्ण कमी लाई जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि हर बच्चे तक ओआरएस व जिंक गोली की पहुंच को सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिशु मृत्यु दर में कमी लाया जा सके। आम जनता इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और दस्त की प्रारंभिक पहचान होते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा प्रिया कंवर, डा हेमेश्वर जोशी जिला सलाहकार, स्वेता स्वर्ण, गुरुशरण साहू, किशोर साहू आरएमए, मनोज वाधवानी, तरूण साहू एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top