HEADLINES

कटक में दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव, हिंसा; अब तक आठ गिरफ्तार

-पुलिस ने कटक शहर में 36 घंटे का कर्फ्यू लगाया, शहर में भारी सुरक्षा तैनातभुवनेश्वर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ओडिशा के कटक शहर में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पथराव, हिंसा, तोड़फोड़ और सुरक्षा बलों पर हमले की घटनाओं में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस कमिश्नर एस. देवदत्त सिंह ने सोमवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से आरोपियों की पहचान की गई। वे फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एक रैली के दौरान पुलिस पर पथराव के बाद शहर में 36 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया था। स्थिति अब सामान्य है और कोई नई घटना की सूचना नहीं है। उन्हाेंने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं कुछ लोग एफआईआर दर्ज कराने भी आगे आए हैं।वर्तमान में कटक के 13 थानों के अंतर्गत कर्फ्यू लागू है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे शहर में 60 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त आठ अर्धसैनिक बलों की कंपनियाँ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएफ), बीएसएफ, सीआरपीएफ और ओडिशा स्विफ्ट एक्शन फोर्स को भी संवेदनशील स्थानों और चौराहों पर तैनात किया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी प्रकार की पुनः अशांति को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो

Most Popular

To Top