नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित जैन मंदिर के शिखर पर लगे 40 लाख के कलश चोरी होने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपिताें की पहचान अनवरी (42) और दानिश (24) के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपित स्क्रैप डीलर हैं।
इनके पास से कलश दो हिस्सों में बरामद हुआ है। मुख्य आरोपित जिसने कलश चोरी किया था, पुलिस को उसकी तलाश है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने दो टुकड़ों में कलश को दोनों आरोपिताें को कबाड़ में बेच दिया था। आरोपित को नहीं पता था कि कलाश सोने के साथ-साथ अष्टधातु का बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने साेमवार काे बताया कि 11 अक्टूबर को दुर्गापुरी चौक, ज्योति नगर स्थित जैन मंदिर से पुलिस को एक शिकायत मिली थी। मंदिर समिति के प्रधान नीरज ने बताया कि किसी ने मंदिर के शिखर पर लगे 40 लाख रुपये के कलश को चोरी कर लिया है। सीसीटीवी की जांच हुई।
जांच के दौरान पता चला कि 10 अक्टूबर को सभी लोग करवाचौथ मनाने में जुटे थे। इसका फायदा उठाकर एक युवक ने मंदिर की छत पर पहुंचकर शिखर पर लगा कलाश चोरी किया। बाद में वह उसे कंधे पर लादकर अपने साथ ले गया। फुटेज के आधार पर ज्योति नगर थाना पुलिस ने आरोपित के रूट का पता किया। उसकी जांच करते हुए टीम पहले सुंदर नगरी अनवरी के पास पहुंच गई। उसके पास कलश का एक बड़ा हिस्सा बरामद हो गया। बाद में दूसरे आरोपित दानिश को दबोच लिया गया। उसके पास से भी कलश का बाकी हिस्सा बरामद हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
