Delhi

चोरी की टोयोटा फॉर्च्यूनर बरामद, आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय वाहन चारों के गिरोह के रिसीवर को गिरफ्तार कर चोरी की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। यह वाहन 6 नवंबर को दिल्ली के रूप नगर क्षेत्र से चोरी हुई थी। आरोपित कार को हैदराबाद ले जाकर बेचने की फिराक में था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने शुक्रवार को बताया कि 6 नवंबर को रूप नगर इलाके से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसी दौरान लगातार निगरानी और खुफिया इनपुट जुटाते हुए पुलिस को पता चला कि यह गाड़ी पश्चिमी यूपी के एक कुख्यात वाहन चोर गिरोह ने चुराई है, जिसका सरगना मेरठ का रहने वाला है। इसके बाद एक टीम तैयार की गई और वाहन की लोकेशन की पुष्टि के लिए तकनीकी निगरानी बढ़ाई गई। पुलिस उपायुक्त के अनुसार टीम को इनपुट मिला कि चोरी की फॉर्च्यूनर हापुड़ (उप्र) बाइपास से होकर गुजरने वाली है। रात में हापुड़ बाइपास पर जाल बिछाकर पुलिस ने संदिग्ध फॉर्च्यूनर को रोका। चारों ओर से घिरते ही ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जांच में सामने आया कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। बाद में पुष्टि हुई कि यह वही वाहन है जो रूप नगर से चोरी हुई थी।

पकड़े गए आरोपित की पहचान हैदराबाद निवासी मोहम्मद खादीर (48) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्क्रैप और पुरानी गाड़ियों के कारोबार से जुड़ा है और पिछले 6 महीनों से चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त कर रहा है। उसने आगे खुलासा किया कि मेरठ स्थित खजूरी गांव में रहने वाला वाहन चोर (जो उसका दूर का रिश्तेदार भी है) उसे चोरी की गाड़ियां सस्ते दाम पर बेचता है। उसी ने 4.6 लाख रुपये में यह फॉर्च्यूनर उसे दी थी। जिसे खादीर हैदराबाद में करीब 2 लाख रुपये के मुनाफे पर बेचने की तैयारी में था।

————-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी