
सिलीगुड़ी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने टोटो चोरी के आरोप में मंगलवार देर रात दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम महफूज आलम और कबीर आलम है। आरोपितों के पास से पुलिस ने टोटो भी बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आठ सितंबर को अरविंदपल्ली इलाके से टोटो चोरी हो गया था। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। नौ सितंबर को टोटो के मालिक ने सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड से बीती रात टोटो बरामद कर लिया। वहीं, मंगलवार देर रात टोटो चोरी के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि चोरी के टोटो को इस्लामपुर में बेचने की योजना थी। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
