
भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र के ईदगाह हिल्स स्थित एक सूने मकान में रविवार रात चाेराे ने बड़ी वारदात काे अंजाम दिया है। अज्ञात चाेर कृषि विभााग के रिटायर्ड अधिकारी के घर में सेंध लगाकर लाखाें की ज्वेलरी चुराकर भाग निकले। चाेरी गई ज्चेलरी की अनुमानित कीमत 50-60 लाख रुपये बताई जा रही है। फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चाेराें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कृषि विभाग से रिटायर्ड अफसर मिर्जा इफ्तेखार बेग (69) भाेपाल के ईदगाह हिल्स स्थित ब्राइट कॉलोनी में रहते है। शनिवार शाम करीब 4 बजे वे अपनी पत्नी रक्षा बेग के साथ परवलिया स्थित दामाद के फॉर्म हाउस गए हुए थे। रविवार रात काे चाेराें ने उनके सूने मकान में सेंध लगाकर ताले तोड़े और अलमारी में रखे लगभग 50 से 60 लाख रुपए के पुराने सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। देर रात जब वे घर लाैटे ताे उन्हें मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर अलमारी में रखे उनकी पत्नी और बेटी के गहने गायब थे। फरियादी ने शाहजहानाबाद थाने पहुंचकर बेटी निदा मिर्जा के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर लिया। एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। चाेरी गए गहनाें की कुल कीमत 50 से 60 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी गई ज्वेलरी की सूची और बिल बाद में सौंपे जाएंगे। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है इसके अलावा, कॉलोनी में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
