West Bengal

खाली घर का फायदा उठाकर चोरी

खाली घर का फायदा उठाकर चोरी

सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । फुलबाड़ी के पूर्व धनतला में एक खाली घर का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों के गहनों और नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया है। चोरों ने खिकड़ी के लोहे की घटना शनिवार देर रात की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर के मालिक मोमिनुल हक पेशे से व्यवसायी है। वह मेलों में दुकान देते है। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ अंबिकानगर स्थित रथ मेले में दिए गए दुकान पर थे। रात करीब डेढ़ बजे जब वह लौटे तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं, घर की खिड़की का लोहे का ग्रिल टूटा हुआ था। तब उसे एहसास हुआ कि घर में चोरी हो गई है। मोमिनुल हक ने बताया कि चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया। घर में रखे करीब 70 हजार रुपया नकद, आभूषण और मोबाइल फोन चुरा लिया। सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top